Vedant Samachar

CG NEWS:पंचायत चुनाव में एनएसएस स्वयंसेवकों ने की मतदाताओं की मदद

Vedant Samachar
1 Min Read

रायगढ़,21फ़रवरी2025 (वेदांत समाचार)| शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध नवीन शासकीय महाविद्यालय चपले के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने पंचायत चुनाव में मतदान करने के लिए आए बुजुर्ग मतदाताओं की मदद की।

कार्यक्रम अधिकारी एमएल पटेल, डॉ. प्राची थवाईत एवं महाविद्यालय नोडल अधिकारी जीएस राठिया के संयोजन में 20 फरवरी को संपन्न हुए पंचायत चुनाव में वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए सहयोग किया ।

क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 20 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान हुआ। बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं की मदद करने के लिए एनएसएस के स्वयंसेवकों की ड्यूटी लगाई गई थी। ग्राम लोढ़ाझर में भूमिका, सानिया, जैमुडा में हर्षिता, मुरा में अमन पटेल, बड़े जामपाली में रोहिणी, प्रियंका, गिंडोला में सीमा,आशा, चपले में देवकुमारी,काजल, लीना,वर्षा,वेदप्रकाश ,ऐलिशिबा,जितेश, सेन्द्रीपाली में शिवकुमार, प्रदूमन, पामगढ़ में विश्वजीत, कमलेश, पुष्पेंद्र, दर्रामुड़ा में भुवनेश्वरी, प्रीति, शिवानी, किरीतमाल में कृष्ण कुमार, भूपदेवपुर में तपस्विनी, खैरपाली में नमिता, तनुजा, रमा तथा बसनाझर में निशा एवं गायत्री ने पंचायत चुनाव में स्वयं सेवक के रूप में सहयोग किया। सभी को कर्तव्य प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया।

Share This Article