Vedant Samachar

CG NEWS:कलेक्टर ने किया कृषक पंजीयन शिविर का निरीक्षण त्रुटिरहित पंजीयन करने के दिये निर्देश

Vedant Samachar
2 Min Read

जांजगीर-चांपा 18 फरवरी 2025(वेदांत समाचार ): कलेक्टर आकाश छिकारा ने ग्राम पंचायत बिरगहनी च एवं ग्राम पंचायत सरखों में आयोजित कृषक पंजीयन शिविर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण करते हुए मौके पर ही किसानों का किसान पंजीयन शिविर के माध्यम से रजिस्ट्री की प्रक्रिया कराई। इस दौरान उन्होंने किसानों के आवेदन समय सीमा में ऑनलाइन रजिस्ट्री करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हर पात्र किसान तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों को शिविर की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन तक फार्मर रजिस्ट्री शिविर के बारे में जानकारी पहुंचाने हेतु अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया जाए।





उल्लेखनीय है कि कृषक पंजीयन डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के तहत एक महत्वपूर्ण पहल है। जिसका उद्देश्य देश भर के कृषि भूमिस्वामी की एक व्यापक और एकीकृत पंजीयन बनाना है। इस रजिस्ट्री के माध्यम से सरकारी योजनाएँ और लाभ सभी लाभार्थियों तक आसानी से पहुँचेगी। फॉर्मर रजिस्ट्री न केवल पारदर्शिता को बढ़ावा देगी बल्कि कृषि अनुदान, बीमा और इसी तरह की अन्य सहायता प्रणालियों के वितरण को भी सुव्यवस्थित करेगी। कृषक पंजीयन कृषि क्षेत्र के डिजिटल परिवर्तन का अभिन्न अंग है जिससे कृषकों की आजीविका में सुधार के लिए बेहतर योजनाएं, नीति निर्माण और संसाधन का आबंटन संभव हो पाएगा। कृषक पंजीयन कृषि भूमिधारक के पहचान पत्र को भूमि स्वामित्व के साथ जोड़कर कृषक को सत्यापित करेगी।

Share This Article