Vedant Samachar

CG Fire in Shop : फर्नीचर दुकान में अचानक लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Lalima Shukla
1 Min Read

बिलासपुर जिला के तखतपुर में लक्ष्मी फर्नीचर दुकान में अचानक भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. आग की तेज लपटों ने देखते ही देखते प्लाई, पलंग और अन्य लकड़ी के सामानों को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना के बाद पुलिस और दमकल की वाहन मौके पर पहुंची हुई है. आगे बुझाने का प्रयास लगातार जारी है. 

तखतपुर नगर पालिका में दमकल व्यवस्था न होने के कारण आग बुझाने के लिए अब तक दमकल वाहन नहीं पहुंच सका है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस हालात पर काबू पाने और भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी हुई है. 

फिलहाल दुकान में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन घटना की जांच में जुटा हुआ है. दुकान मालिक को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. 

Share This Article