Vedant Samachar

CG CRIME : प्रधान आरक्षक पर नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लोगों से 5-5 लाख लेने का आरोप, पीड़ित सैनिकों ने थाने में की शिकायत

Vedant samachar
1 Min Read

कवर्धा। एसआईबी में पदस्थ प्रधान आरक्षक बहादुर सिंह मरावी पर तीन गोपनीय सैनिकों ने गंभीर आरोप लगाया है। सैनिकों का दावा है कि मरावी ने आरक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लोगों से 5-5 लाख रुपये की वसूली की है। आरोप यह भी लगाया गया है कि प्रधान आरक्षक ने विभागीय अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर वाले आरक्षक पद पर नियुक्ति के आदेश थमाए, जो पूरी तरह से फर्जी थे।

इस मामले में पीड़ित सैनिकों ने सिटी कोतवाली कवर्धा में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लिया है और मामले की गहनता से जांच कर रही है। प्रधान आरक्षक पर गंभीर आरोप लगने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पीड़ित सैनिकों न्याय की उम्मीद करते हुए प्रधान आरक्षक पर उचित कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले में कवर्धा एसपी धर्मेंद छवई ने बताया कि प्रधान आरक्षक द्वारा फर्जी नियुक्ति पत्र देने की शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रथम दृष्टया नियुक्ति पत्र फर्जी प्रतीत हो रहा है।

Share This Article