Vedant Samachar

CG BREAKING:गरियाबंद में तेज रफ्तार बोलेरो का कहर,15 लोग घायल,9 की हालत गंभीर

Lalima Shukla
1 Min Read

गरियाबंद,22 फरवरी (वेदांत समाचार)। जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे 15 लोग घायल हो गए। इस हादसे में 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि यह हादसा छट्टी कार्यक्रम से परिवार के लोगों के वापसी के समय हुआ। ग्राम बोरसी के लोग गरियाबंद के देवभोग के पास स्थित कोकड़ीमाल गांव रिश्तेदारी में गए थे। वहां भोजन करने के उपरांत वापसी के समय कड़ी मालगांव होते हुए अपने गांव के लिए वापसी कर रहे थे, तभी काश नाले पर रात में ड्राइवर को मोड समझ में नहीं आया, जिसके चलते बोलोरो पिकअप वाहन नदी में पलट गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम पहुंची, लेकिन इस समय हादसे को काफी देर हो गया था। नगर के जागरूक युवकों ने गरियाबंद से 6 किलोमीटर दूर पहुंचकर समस्त घायलों को विभिन्न वाहनों के माध्यम से गरियाबंद अस्पताल लाकर उनका समुचित इलाज करवाया।

Share This Article