Vedant Samachar

CG BREAKING:ACB भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारी को ,रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया

Vedant Samachar
2 Min Read

सूरजपुर,28 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह मामला जिले के प्रतापपुर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां ACB की दो अलग-अलग टीमों ने पटवारी और तहसील कार्यालय के एक बाबू को घूस लेते पकड़ा।

गोविन्दपुर में एक पटवारी मोगेंद सिंह को जमीन की चौहद्दी बनाने के लिए 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। वहीं, प्रतापपुर के तहसील कार्यालय में कार्यरत एक बाबू वीरेंद्र बहादुर सिंह को 10 हजार रुपये की घूस लेते धराया गया। ACB की टीमों ने दोनों मामलों में सूचना मिलने के बाद जाल बिछाकर यह कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें : कोरबा में हिंदू नववर्ष की शोभा यात्रा 30 मार्च को: जानें यात्रा का रूट और यातायात व्यवस्था

पिछले एक साल के भीतर सरगुजा संभाग में 10 से अधिक रिश्वतखोर अधिकारियों और कर्मचारियों को ACB ने पकड़ा है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रवैये को दर्शाता है। इन कार्रवाइयों से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, और आम जनता के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है। ACB की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Share This Article