Vedant Samachar

CG BREAKING:18 चक्का वाहन में लोड सराई गोला पकड़ाया, चेक करने पर मिला 40 लाख की अवैध लकड़ी, वन अमला की बड़ी कार्रवाई…

Vedant Samachar
3 Min Read

रायगढ़ ,08अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार): छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में पुष्पा फिल्म की तर्ज पर रात के अंधेरे में अवैध लकड़ी की तस्करी होने जा रही थी। 18 वाहन लोड हो चुका था, लेकिन तभी मामले की भनक वन अमला को लग गई। ऐसे में वन अमला ने मौके पर जांच किया, तो 18 चक्का में लोड सराई लकड़ी गोला के अलावा काफी संख्या में बिखरे अवैध लकड़ी मिले। जिसे वन अमला ने जब्त कर बड़ी कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात तकरीबन 10 बजे घरघोड़ा वन अमला को मुखबिर से सूचना मिली कि भेंड्रा रोड पर जहां कई ट्रके खड़ी होती है। उसी स्थान पर 18 चक्का ट्रक में अवैध लकड़ी लोड है। जिसके बाद वनकर्मियों ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी और वन अमला ने मौके पर दबिश दी। जहां जांच में पाया कि ट्रक में सराई का गोला लोड है और उसके आसपास काफी संख्या में सराई व खैर का गोला बिखेरा पड़ा है। इसके बाद वन अमला ने ट्रक को जब्त कर लिया और ड्रायवर को पकड़ा गया।

40 लाख से अधिक की अवैध लकड़ी

आज सुबह उस खुले स्थान से सभी लकड़ियों का भी आंकलन कर करीब 5 से अधिक ट्रैक्टर में उसकी ढुलाई शुरू की। वहीं जब्त अवैध लकड़ियों की कीमत तकरीबन 40 लाख से अधिक की बतायी जा रही है। हांलाकि पूरे आंकलन के बाद ही कितने की अवैध लकड़ी है इसका खुलासा हो सकेगा।

लंबे समय से की जा रही तस्करी


इतने बड़े मामले में अवैध साल गोला के मिलने से आशंका जतायी जा रही है कि लकड़ी तस्करी लंबे समये से की जा रही थी बेखौफ होकर यार्ड की तरह दिखने वाले खुले स्थान पर लकड़ियों को रखा गया था। यह भी बताया जा रहा है कि आसपास के साथ ही धरमजयगढ़ वन मंडल के जंगल से भी अवैध कटाई की गई होगी।

वाहन को राजसात किया जाएगा


इस संबंध में धरमजयगढ़ डीएफओ स्टायलो मंडावी ने बताया कि काफी मात्रा में साल व खैर के अवैध गोला को पकड़ा गया है। ड्रायवर से पूछताछ की जा रही है। साथ ही वाहन को राजसात करने की कार्रवाई की जाएगी। अभी जब्त लकड़ियों का आंकलन किया जा रहा है, जिसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि कितने की अवैध लकड़ी पकड़ी गई है।

Share This Article