Vedant Samachar

CG BREAKING:अवैध कार्यों के लिए बैंक खाता बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, करोड़ो के लेनदेन का हुआ खुलासा…

Vedant samachar
1 Min Read

महासमुंद,23मई 2025(वेदांत समाचार)। चंद रूपयों की लालच में बैंकों में खाता खुलवा कर हजारों रुपए महीना लेने वालों पर सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं।

हम आपको बता दें कि गिरफ्तार तीन खाताधारकों ने अपने बैंक खातों का उपयोग अवैध कार्यों के लिए किया था और इसके एवज में 15 हजार रूपए मासिक लिया करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में रविन्द्र सिंह चावला, दीपक तिलवानी और महेश जैश हैं। इन तीनों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अवैध बैंक खाता मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खातों में लगभग 1.75 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ है। अभी पुलिस उनके बैंक खातों की जाँच कर रही है। म्यूल खातों से लेनदेन का ये मामला और भी बढ़ेगा, साथ ही अन्य और आरोपी भी पुलिस के हाथ लगेंगे। मामले में थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में म्यूल खाता धारकों के विरुद्ध अपराध 214 /25 धारा 317 (2) 317 (4) 318 (4) 61 (2) (ए) 111, 3 (5) बी.एन ०एस० दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Share This Article