Vedant Samachar

CG BREAKING : जिले के नेशनल हाईवे पर डीजल टैंकर पलटने से लगी भीषण आग, ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल

Vedant samachar
1 Min Read

धमतरी,16 मई 2025(वेदांत समाचार)। जिले के नेशनल हाईवे पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज दोपहर बिरेझर चौकी क्षेत्र के कोड़ेबोड के पास एक डीजल टैंकर के पलटने से भीषण आग लग गई। इस हादसे में टैंकर का ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से झुलस गए।

जानकारी के अनुसार, रायपुर से धमतरी की ओर आ रहा छोटा डीजल टैंकर बिरेझर चौकी क्रॉस करने के बाद कोड़ेबोड के पास पहुंचा था। तभी टायर फटने के कारण टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर में भरा डीजल रिसने से तुरंत आग भड़क उठी। हादसे में ड्राइवर लगभग 40 प्रतिशत और क्लीनर 15-20 प्रतिशत झुलस गया। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया गया है।

सूचना मिलते ही बिरेझर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में कड़ी मशक्कत की। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की मदद ली गई। इस दौरान यातायात को कुछ देर के लिए एकतरफा डायवर्ट किया गया, जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा नहीं हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Share This Article