Vedant Samachar

CG BREAKING : SP ने आरक्षक को किया सस्पेंड, ढाबे में रिश्वत लेते आरक्षक का वीडियो हुआ था वायरल…

Vedant samachar
1 Min Read

बलौदाबाजार। जिले में बीते दिनों एक आरक्षक सिमगा के पास जंक्शन ढाबे में रिश्वत लेते नजर आता है. जिसकी शिकायत मिलाने पर आज बलौदाबाजार SP भावना गुप्ता ने आरक्षक विरेन्द्र कुमार सिन्हा को निलंबित कर दिया है. साथ ही उन्होंने DSP तारेश साहू को जांच मामले में जांच के निर्देश दिए हैं.

बता दें, वीडियो वायरल होने के बाद आरक्षक से बातचीत की, तब उसका दावा था कि उक्त कैश उसने किसी नारायण निषाद को उधार में दिए थे और उसके कहने पर ही पैसे लेने वह ढाबा गया था. वायरल वीडियो में आरक्षक गाली-गलौच करते हुए और लाइजनिंग के लेन-देन की बात करते सुना जा सकता है. इस वीडियो में आरक्षक 2-3 ढाबा चलाने की बात भी कहते हुए सुना जा सकता है.

Share This Article