कांकेर,20 मई 2025(वेदांत समाचार): कांकेर NH नेशनल हाईवे के सड़क किनारे शिकार की तलाश में पहुंचे तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, आपको बता दें NH पर राजबीर ढाबा के पास एक कार सवार ने तेंदुए देखा और वीडियो बना लिया।
सड़क किनारे तेंदुए के पहुंचने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी मिलते ही कांकेर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए को जंगल की ओर खदेड़ा।
कहा ये जा रहा है कि तेंदुआ शिकार की तलाश में आबादी क्षेत्र तक पहुंचा था। वहीं घटना के बाद अब वन विभाग ने गश्त बढ़ाने और कैमरा ट्रैप लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।