Vedant Samachar

CG BREAKING:इस जिले में 42 डिग्री के पार पहुंचा पारा, बस्तर-सरगुजा संभाग में आज बारिश के आसार

Vedant Samachar
3 Min Read

रायपुर,13अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। बस्तर और सरगुजा संभाग में आज गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। इन संभागों के जिलों में तेज हवा और आंधी के साथ अगले 3 दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 14 अप्रैल से गरज-चमक बढ़ने की संभावना है। वहीं प्रदेश में शनिवार को सबसे ज्यादा गर्म राजनांदगांव रहा। यहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। रायपुर और बिलासपुर में दिन का पारा 40 डिग्री के पार रहा, जबकि 18 डिग्री के साथ अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा।

रायपुर में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर में धूप-छांव वाला मौसम होगा। अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। शनिवार को रायपुर में दिन का 40.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा।

वहीं न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था।

बिलासपुर में 40 डिग्री पार दिन का पारा

शनिवार को बिलासपुर में दोपहर में तेज धूप से गर्मी का अहसास हुआ। यहां दिन का पारा 40.1 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं रात का पारा 23.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक यहां अगले कुछ दिन अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं दिखेगा है।

सरगुजा संभाग में बारिश के आसार

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण शनिवार को सरगुजा संभाग के कुछ स्थानों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। शनिवार को अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री रहा। रात का पारा 23.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जो समान्य से अधिक रहा। वहीं जशपुर के मनोरा में 10 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बस्तर संभाग में ज्यादा प्रभावित

मौसम विज्ञानियों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ अब कश्मीर घाटी और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है। पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण से छत्तीसगढ़ होते हुए पूर्वोत्तर तेलंगाना तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर एक द्रोणिका बनी हुई है।

इसकी वजह से बस्तर संभाग के जिलों में इसका प्रभाव ज्यादा देखने को मिलेगा। आज सरगुजा जशपुर बस्तर दंतेवाड़ा सुकमा बीजापुर जिले के एक दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।

Share This Article