Vedant Samachar

CG BREAKING NEWS:CAF छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान मनमोहन सिंह पिछले तीन महीने से रहस्यमय तरीके से लापता, कैंप अधिकारियों के अनुसार,जवान मानसिक रूप से बीमार…

Vedant Samachar
1 Min Read

सूरजपुर,17अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान मनमोहन सिंह पिछले तीन महीने से रहस्यमय तरीके से लापता हैं। मनमोहन सिंह बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके तारूड़ कैंप में तैनात था। कैंप अधिकारियों के अनुसार, जवान मानसिक रूप से बीमार था और एक दिन दीवार के ऊपर लगी फेंसिंग तार को पार कर भाग गया, जबकि जवान के परिजन इससे साफ तौर पर इनकार कर रहे हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि जिस दिन जवान लापता हुआ, उसी दिन थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कर ली गई। मनमोहन सिंह के परीजन अनहोनी की आशंका जाता रहे हैं। चूंकि तारुन कैम्प नक्सली क्षेत्र है इसलिए परिजन डरे हुए हैं कि कहीं यह नक्सलियों की कोई करतूत तो नहीं है। वहीं जिस दिन मनमोहन सिंह लापता हुआ उस दिन कैंप का सीसीटीवी कैमरा भी बंद बताया जा रहा है। जवान की पत्नी ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री समेत कई नेताओं को पत्र लिखे हैं। रायपुर से लेकर सरगुजा और सूरजपुर तक अफसरों से गुहार लगाई है। सूरजपुर के एसएसपी ने बीजापुर एसपी से संपर्क कर जांच शुरू कराने की बात जरूर कही है, लेकिन अभी भी मनमोहन सिंह के परिजनों को उनका इंतजार है।

Share This Article