बलौदाबाजार, 14 मई (वेदांत समाचार)।छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के बिटकुली गांव से एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. गांव की मस्जिद में रहकर वर्षों से बच्चों को पढ़ाने वाले मौलवी मिर्जा जलील बेग ने ग्रामीणों का विश्वास हासिल कर करीब 40 लाख रुपये की ठगी कर ली. अब वह कई महीनों से फरार है और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
10 साल से मस्जिद में रहकर पढ़ा रहा था बच्चों को
ग्रामीणों के अनुसार, मौलवी मिर्जा जलील बेग पिछले 10 वर्षों से गांव की मस्जिद में रहकर बच्चों को धार्मिक शिक्षा दे रहा था. इस दौरान उसने गांववालों का गहरा विश्वास जीत लिया था. लोगों ने उसे सम्मान और सहयोग भी दिया. इसी भरोसे का फायदा उठाकर उसने धीरे-धीरे लोगों से मोटी रकम उधार ली.
बीमारी, दुर्घटना और व्यापार के नाम पर मांगे पैसे
मौलवी ने कभी मां की बीमारी, कभी पिता के एक्सीडेंट, तो कभी ट्रैक्टर खरीदने या ईंट भट्ठा खोलने के नाम पर गांव के पुरुषों और महिलाओं से लाखों रुपये ले लिए. कई महिलाओं ने तो स्वयं सहायता समूह से लोन लेकर उसे पैसे दिए. कुछ ने तो अपने गहने और कीमती सामान तक गिरवी रख दिए.
कई महिलाएं और परिवार हुए ठगी का शिकार
ईश्वरी ध्रुव नामक महिला ने बताया कि मौलवी ने उनके महिला समूह से करीब डेढ़ लाख रुपये लिए और व्यक्तिगत रूप से भी 60 हजार रुपये लिए. वह लगातार रकम लौटाने का वादा करता रहा, लेकिन अब महीनों से फरार है. राबिया नाम की एक महिला ने बताया कि वह चूड़ियां बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करती है, लेकिन मौलवी ने उससे भी करीब डेढ़ लाख रुपये की ठगी की और अब उसका कोई पता नहीं है.
40 से 50 ग्रामीण हुए शिकार, एसपी से लगाई गुहार
गांव के अजमेर अली ने बताया कि मौलवी ने करीब 40 से 50 लोगों से इसी तरह पैसा लेकर फरार हो गया है. ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से बलौदाबाजार के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोपी मौलवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने मांग की है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर उनके पैसे वापस दिलवाए जाएं.
पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. अब गांव के लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें जल्द न्याय मिलेगा और उनके लाखों रुपये की भरपाई हो सकेगी.