Vedant Samachar

CG BREAKING:मां बताती थी ठिकाने फिर वहां चोरी करने पहुंच जाता था बेटा, AK-47 राइफल के साथ सभी अरेस्ट

Vedant Samachar
2 Min Read

अंबिकापुर,05 अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार)। गांधीनगर इलाके में एक आरक्षक के घर से AK-47 राइफल, 90 नग जिंदा कारतूस और गहनों की चोरी के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर चोरों और एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो चोरों में से एक की मां है और चोरी की वारदातों में सक्रिय भूमिका निभाती थी। यह वारदात 1 और 2 अप्रैल की दरम्यानी रात को घटी थी। आशीष तिर्की, जो कि बलरामपुर जिले के जिला पंचायत सीईओ के गनमैन हैं, उनके घर से चोरी की गई थी। मामला तब और गंभीर हो गया जब पता चला कि चोरी हुई वस्तुओं में AK-47 और जिंदा कारतूस भी शामिल हैं। जैसे ही शिकायत थाने पहुँची, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद ली गई। जांच में सामने आया कि सागर चौहान और प्रहलाद वासुदेव चौबे इस वारदात में शामिल हैं।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने AK-47 राइफल, 90 कारतूस, गहने और नकदी को बरामद कर लिया है। इसके अलावा आरोपियों के पास से नशे की दवाइयाँ और इंजेक्शन भी जब्त किए गए हैं। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि सागर चौहान की मां, शांति चौहान, भी इन अपराधों में शामिल थी। वह सुबह मॉर्निंग वॉक के बहाने घरों की रेकी करती थी और अपने बेटे को टारगेट बताकर चोरी की सलाह देती थी। पुलिस ने शांति चौहान को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Share This Article