Vedant Samachar

CG BREAKING : रायपुर में मालगाड़ी डिरेल हुई, स्टेशन के पास हुई घटना…

Vedant samachar
1 Min Read

रायपुर,21 मई 2025(वेदांत समाचार)। रायपुर रेलवे स्टेशन के ठीक पहले मालगाड़ी के दो रैक पटरी से उतर गए. सुबह करीब सात बजे घटित घटना से दो ट्रेक पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. स्थिति को देखते हुए ट्रेनों को प्लेटफार्म पांच और छह से डायवर्ट कर चलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, बिलासपुर से दुर्ग की ओर जा रही मालगाड़ी के दो रैल रायपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से ठीक पहले पटरी से उतर गए. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आया और रैक को पटरी पर लाने का काम आनन-फानन में चालू किया गया. घटना के बाद यात्री ट्रेनों को स्टेशन के प्लेटफार्म एक, दो और तीन पर आने वाली ट्रेनों को चार, पांच और छह प्लेटफार्म से डायवर्ट कर निकाला जा रहा है.

Share This Article