Vedant Samachar

CG BREAKING:सुशासन तिहार का तीसरा चरण आज से, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आकस्मिक दौरा

Vedant samachar
1 Min Read

रायपुर,05 मई (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के तीसरे चरण की शुरुआत आज से हो रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज से आकस्मिक भ्रमण पर निकलेंगे और किसी भी जिले में अचानक पहुंचकर आमजन से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।

मुख्यमंत्री का यह दौरा पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है, ताकि किसी भी प्रकार की पूर्व तैयारी न हो सके। मुख्यमंत्री श्री साय समाधान शिविरों में भी जाएंगे और लोगों से योजनाओं का फीडबैक लेंगे।

सुशासन तिहार के इस तीसरे चरण में मुख्यमंत्री आमजन से सीधे संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। यह अभियान 31 मई तक चलेगा, जिसमें समाधान शिविरों में समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के इस दौरे से आमजन को अपनी समस्याओं को सीधे उनके समक्ष रखने का अवसर मिलेगा और सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचेगा।

Share This Article