Vedant Samachar

CG BREAKING:भीषण सड़क हादसा: 2 मासूमों की मौत, 10 घायल

Lalima Shukla
1 Min Read

सूरजपुर,23 अप्रैल (वेदांत समाचार)। जिले के पलमा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। एक तेज़ रफ्तार मालवाहक वाहन अचानक नियंत्रण खो बैठा और पुल से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में एक महिला सहित 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। इसके अलावा, अन्य 10 लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

दुर्घटना के तुरंत बाद वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया और जांच शुरू की।

Share This Article