Vedant Samachar

CG ब्रेकिंग : ईद की छुट्टी रद्द! 31 मार्च को खुले रहेंगे बैंक व दफ्तर, इस वजह से सरकार ने लिया फैसला

Lalima Shukla
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के रजिस्ट्रार पंजीयन ने 31 मार्च यानी ईद वाले दिन तक पूरे प्रदेश के रजिस्ट्री ऑफिस एक भी दिन बंद नहीं रखने का फैसला लिया है। इस आशय का निर्देश सभी कलेक्टरों को जारी कर दिया गया है। चूंकि रजिस्ट्री के लिए बैंक ट्रांजेक्शन ज़रूरी है, इसलिए कलेक्टरों से निवेदन किया गया है कि बैंकों को भी छुट्टी वाले दिनों में लेनदेन चालू रखने की हिदायत दी जाए।

मार्च खत्म होने में अब केवल 4 दिन बचे हैं। इस दौरान तीन छुट्टियां पड़ रही हैं, इसलिए निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए। मिली जानकारी के मुताबिक 29 और 30 मार्च को सैटरडे, संडे है। ईद की सरकारी छुट्टी (Holiday Cancelled) 31 मार्च, सोमवार को घोषित है। इन तीनों ही छुट्टियों में भी रजिस्ट्री दफ्तर खुले रहेंगे और रजिस्ट्री होगी। इस वजह से बैंकों को भी ट्रांजेक्शन चालू रखने के लिए कहा गया है।

12 बजे तक खोले रखने के निर्देश दिए


इसी सिलसिले में कांकेर कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के समापन के मद्देनजर सभी सरकारी बैंकों को 31 मार्च की रात 12 बजे तक खोले रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने लीड बैंक मैनेजर को यह सुनिश्चित करने का कहा है कि जिले के सभी शासकीय व्यावसायिक लेनदेन वाली बैंक शाखाओं को खोले रखें, ताकि सभी सरकारी लेन-देन, प्राप्तियां और भुगतान सुचारू रूप से हों।

चालान, ई-चालान 31 मार्च तक जमा कराएंगे

कलेक्टर ने बताया कि 31 मार्च को चालान और ई-चालान के माध्यम से प्राप्त सभी राशि को शासन के खाते में जमा करना आवश्यक है। इसके बाद उस राशि का एमआईएस (मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम) और बैंक स्क्रॉल को अगले दिन संबंधित कोषालय और उपकोषालय को अनिवार्य तौर पर दिया जाएगा। इससे सुनिश्चित होगा कि सरकारी काम समय पर और बिना किसी रुकावट के पूरे किए जा सकें।

Share This Article