Vedant Samachar

CG BREAKING:डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी, दो महिलाओं की बेरहमी से हत्या…

Vedant Samachar
1 Min Read

रायगढ़,15अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार)। पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। गायत्री मंदिर के पास दो महिलाओं की हत्या कर दी गई है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इस डबल मर्डर की खबर से इलाके में दहशत का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में से एक का नाम उर्मिला सिदार और दूसरी का नाम पुष्पा बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुसौर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है।

घटनास्थल पर रायगढ़ एसपी समेत डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी पहुंच चुकी है और सुराग जुटाने में जुटी हुई है। पूरे क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। इस डबल मर्डर ने पूरे पुसौर क्षेत्र को दहला दिया है और आसपास के इलाकों में भी भय का माहौल बन गया है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Share This Article