Vedant Samachar

CG BREAKING :तांबा चोरी करते रंगेहाथ पकड़ाए पार्षद

Vedant Samachar
2 Min Read
तांबा चोरी करते रंगेहाथ पकड़ाए पार्षद

दुर्ग,26 अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) । जिले से बड़ी घटना सामने आई है, जहां रिसाली नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 33 के पार्षद परमेश्वर कुमार पिंटू को भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर से तांबा चोरी करते हुए पकड़ा गया है।

दरअसल पार्षद 37 वर्षीय परमेश्वर कुमार पिंटू, जो शिवपारा बस्ती, रिसाली का निवासी है, 220 किलो तांबा एक नैनो कार में भरकर संयंत्र से बाहर ले जा रहा था। तभी संयंत्र की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।पकड़े जाने के बाद आरोपी को सीआईएसएफ ने भट्टी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त कार और 220 किलो तांबा बरामद किया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्यवाही की जा रही है।

आपको बता दें कि परमेश्वर कुमार पिंटू ने स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीतकर पार्षद पद प्राप्त किया था। बाद में वह कांग्रेस में शामिल हुआ और महापौर द्वारा उसे MIC (मंडी, निर्माण एवं अनुज्ञा समिति) सदस्य नियुक्त किया गया था। लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद उसने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था।वहीं एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने कहा कि आरोपी पार्षद के खिलाफ कानूनी कार्यवाही तेजी से की जा रही है। इस घटना के सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में भी हलचल मच गई है और पार्षद की गिरफ्तारी से उसकी राजनीतिक छवि को बड़ा नुकसान पहुंचा है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Share This Article