मोहला मानपुर,06 मई 2025। जिले के चिल्हाटी थाना प्रभारी रवि शंकर डहरिया और प्रधान आरक्षक राकेश बोगा को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई राजनांदगांव रेंज के आईजी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक वाई. पी. सिंह द्वारा की गई है।
सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र निवासी एक फौजी के भाई से अवैध रूप से रकम वसूलने का आरोप दोनों पुलिसकर्मियों पर लगा है। यह मामला जब मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया, तब पुलिस विभाग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए। मामले की प्रारंभिक जांच के आधार पर दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी एसडीओपी अंबागढ़ को सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक वाई. पी. सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।