बिलासपुर,23मई 2025(वेदांत समाचार) : बिलासपुर जिले में 1.15 लाख रुपए की अवैध शराब और महुआ लहान पकड़ाया है। आबकारी विभाग ने गुड़ी और खांड़ा गांव में छापेमारी कार्रवाई की। टीम ने 93 लीटर महुआ शराब और 795 किलोग्राम महुआ लहान बरामद की।
मामला सीपत थाना क्षेत्र का है। जब्त की गई शराब की कीमत 27,900 रुपए और महुआ लहान की कीमत 87,450 रुपए आंकी गई है। आबकारी टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर चार प्रकरण दर्ज किए।
93 लीटर महुआ शराब जब्त
कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। गुड़ी निवासी सत्यम लोनिया से 18 लीटर, राम सागर लोनिया से 10 लीटर, खाड़ा निवासी अभिषेक राम से 15 लीटर और हर प्रसाद मोहरा से 8 लीटर महुआ शराब जब्त की गई।
सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई बिलासपुर जिला और संभागीय उड़नदस्ता की संयुक्त टीम द्वारा की गई।