Vedant Samachar

CG BREAKING : नहर किनारे मिला पेट्रोल पंप कर्मचारी का शव, राहगीरों ने देखी लाश

Vedant samachar
1 Min Read

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बारगांव में नहर के किनारे एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान पामगढ़ के पंकज पेट्रोल पंप के कर्मचारी संजय टंडन (35) के रूप में हुई है।

बुधवार दोपहर 12 बजे संजय पेट्रोल पंप से निकले थे। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने आसपास तलाश की। राहगीरों को नहर के पास शव दिखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस के अनुसार, मृतक शराब पीने का आदी था। शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।संजय की पांच बेटियां हैं। उनके परिवार का एकमात्र सहारा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article