Vedant Samachar

CG BREAKING:बीएसपी की कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर…

Vedant Samachar
1 Min Read

दुर्ग ,13अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । बीएसपी (भिलाई स्टील प्लांट) प्रशासन द्वारा आज सुबह खुर्सीपार क्षेत्र के बापू नगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। जानकारी के मुताबिक, इस इलाके में गलत तरीके से बिछाए गए बैकलैन गटर पाइप के चलते करीब 53 मकानों को चिन्हांकित किया गया था।

इन चिन्हित मकानों में से आज लगभग 20 मकानों के अवैध निर्माण वाले हिस्सों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई। बीएसपी की टीम, पुलिस बल और नगर निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। क्षेत्र में तोड़फोड़ को लेकर कुछ तनाव की स्थिति भी बनी, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के चलते किसी प्रकार की बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि उन्हें पूर्व में कोई स्पष्ट सूचना नहीं दी गई थी। वहीं, बीएसपी अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई पूर्व सूचना और नोटिस के आधार पर की जा रही है और केवल उन निर्माणों को तोड़ा जा रहा है जो गटर लाइन के ऊपर या सरकारी ज़मीन पर अवैध रूप से बनाए गए हैं।

Share This Article