Vedant Samachar

CG BREAKING:रायपुर में दिनदहाड़े युवक की चाकू गोदकर हत्या,अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम,

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर,08 अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) : रायपुर में दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र के अग्रसेन चौक के पास हांडीपारा में गोपी निषाद को मारा चाकू मारा गया। जिस समय युवक पर हमला किया गया उस वक्त आस-पास खड़े लोग सहम गए। आरोपी मौके से फरार हो गया।

घायल युवक को गंभीर हालत ने रायपुर के मेकाहारा अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया । ज्यादा खून बहने और चाकू से गहरे घाव के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई । वहीं आजाद चौक थाना पुलिस इस मामले में फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

हत्या का कारण अज्ञात

इस मामले पर पुलिस शुभम नाम के युवक की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक शुभम साहू नाम के युवक ने गोपी पर चाकू से हमला किया है। हत्या का कारण अज्ञात है और पुलिस इस मामले में फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।

Share This Article