Vedant Samachar

सीजी ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज थाना क्षेत्र के कंचननगर में नकली शराब बनाने के अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा….

Vedant Samachar
1 Min Read

बलरामपुर ,21 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज थाना क्षेत्र के कंचननगर में नकली शराब बनाने के अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली शराब बनाने की सामग्री मिली, जिसमें स्प्रीट, दारू की शीशियां, अलग-अलग ब्रांड के रेपर, बारकोड, हॉलमार्क स्टीकर आदि बरामद किए गए हैं। इस मामले में एक आरोपी को कार समेत गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ जारी है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि रामानुजगंज थाना क्षेत्र के कंचननगर में नकली शराब बनाने का अवैध कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी।

जांच में पता चला कि, गिरफ्तार आरोपी पहले शराब दुकान में काम कर चुका है, जिससे उसे शराब निर्माण और ब्रांडिंग की पूरी जानकारी थी। इसी का फायदा उठाकर उसने नकली शराब बनाने और उसे बाजार में खपाने का गोरखधंधा शुरू कर दिया था। नकली शराब को छत्तीसगढ़ और झारखंड के कई इलाकों में सप्लाई किया जा रहा था।

Share This Article