Vedant Samachar

CG BREAKING : विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर में करोड़ों का खेल करने वाला एसडीएम सस्पेंड, नायब तहसीलदार और पटवारी पहले ही हो चुके हैं निलंबित, देखें आदेश….

Lalima Shukla
1 Min Read

रायपुर/जगदलपुर। छत्‍तीसगढ़ रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर निर्माण के अ​धिगृहीत जमीन प्रभावितों को ज्यादा मुआवजा बंटने के मामले में छत्तीसगढ़ सरकार ने अभनपुर के तत्कालीन एसडीएम निर्भय कुमार साहू (रा.प्र.से.) को निलंबित कर दिया। निर्भय कुमार साहू वर्तमान आयुक्त, नगर पालिक निगम, जगदलपुर में पदस्थ थे। इसी मामले की जांच के बाद एक तहसीलदार और तीन पटवारियों को सस्‍पेंड कर दिया है।

इस मामले की प्रारंभिक जांच (Tehsildar-Patwari Suspended) रिपोर्ट सामने आई। इस रिपोर्ट के बाद गोबरा नवापारा के तत्कालीन नायब तहसीलदार लखेश्वर प्रसाद किरण और पटवारी जितेंद्र साहू, दिनेश पटेल और लेखराम देवांगन को निलंबित कर दिया गया है। वहीं भू- अर्जन में गड़बड़ी की शिकायत भी मिली है।

इस मामले की पहले तत्कालीन रायपुर कलेक्टर ने जांच कराई थी। इस जांच में गड़बड़ी का खुलासा हुआ था। इसी के चलते अभी इस जगह पर भू-स्वामियों ने 2.41 किमी तक कॉरिडोर के काम पर भी रोक लगा दी गई है। इसी के कारण इस प्रोजेक्ट का कार्य भी रुका हुआ है।

Share This Article