Vedant Samachar

CG BREAKING :रायगढ़ के मेडिकल काॅलेज में बंदरो का उत्पात:नर्सिंग काॅलेज के स्टाप समेत 7 लोगों को काट चुके, पहाड़ से उतरकर नीचे आ रहे

Vedant Samachar
3 Min Read

रायगढ़,27फरवरी 2025 (वेदांत समाचार) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के मेडिकल काॅलेज में आए दिन बंदरो का उत्पात देखने को मिल रहा है। बंदर पहाड़ से नीचे उतरकर आते हैं और नर्सिंग महाविद्यायल की और बैठ जाते हैं। ऐसे में जो छात्राएं वहां से गुजरती हैं उन पर झपटते भी हैं। अब तक 6 से 7 लोगों को बंदरो ने काट लिया है।

रायगढ़ का मेडिकल काॅलेज गजमार पहाड़ के नीचे है और बंदर खाने की तालाश में पहाड़ से नीचे उतरकर मेडिकल काॅलेज व नर्सिंग महाविद्यालय तक पहुंच जाते हैं।

ऐसे में बंदर जब किसी के हाथ में कुछ सामान ले जाते देखते हैं तो उन पर झपट्टा मार देते हैं। बताया जा रहा है कि मेडिकल काॅलेज के भीतर स्थित नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राएं तो बंदरो के होने पर परिसर से गुजरने से भी डरती हैं।

साथ ही नर्सिंग महाविद्यालय के स्टाप समेत 6 से 7 लोगों को बंदरों ने काटा भी है। ऐसे में आए दिन यहां बंदरो का उत्पात देखा जा रहा है।

छत का दरवाजा बंद करना पड़ा


बताया जा रहा है कि नर्सिंग महाविद्यालय के छत से भी बंदर भीतर आते थे, लेकिन अब उसे भी उनकी वजह से बंद रखना पड़ता है। यही नहीं महाविद्यालय के पीछे सुरक्षा के लिए कांटा तार भी लगाया गया था, लेकिन उससे भी बंदरो को कोई फर्क नहीं पड़ा।

डंडे लेकर बैठना पड़ता है


नर्सिंग महाविद्यालय में महिला गार्ड भी है, जो गेट के पास जब बैठती है तो अपने पास डंडा रखी होती है। ताकि बंदर आए तो उसे भगा सके। इसके अलावा बंदरो के उत्पात को देखते हुए बाहर में पुरूष गार्ड भी तैनात किए गए हैं। हांलाकि ये हर दिन नजर नहीं आते हैं।

स्टाप भी परेशान हैं
नर्सिंग महाविद्यालय की प्राचार्य ममता कौर कपूर ने बताया कि बंदर बीच बीच में यहां आते हैं और स्टाप को भी काट चुके हैं। उनके आने से स्टाप भी परेशान हो जाते हैं। उनकी वजह से काॅलेज के छत का दरवाजा भी बंद रखा गया है।

अभी जानकारी नहीं मिली है
इस संबंध में रायगढ़ रेंजर हेमलाल जयसवाल ने बताया कि अभी मेडिकल काॅलेज से कोई जानकारी नहीं मिली है। हांलाकि पहाड़ पास में होने से बंदर जरूर खाने की तालाश में नीचे उतरते हैं। उनके साथ छेड़छाड़ नहीं करने पर बंदर कुछ नहीं करेंगे।

Share This Article