Vedant Samachar

CG BREAKING: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

Vedant Samachar
1 Min Read

सक्ती,24 फ़रवरी 2025 (वेदान्त समाचार)। हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम मल्दा में बाइक सवार तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, रास्ते में उनकी बाइक सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकरा गई, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं अन्य दो युवकों को घायल अवस्था में जैजैपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। तीनों युवक जांजगीर जिले के ग्राम रिंगनी के निवासी हैं और वे मां चंद्रहासिनी के दर्शन के लिए चंद्रपुर जा रहे थे।

Share This Article