Vedant Samachar

CG BREAKING:दल्लीराजहरा बस स्टैंड पर खड़ी बस में लगी आग इमरजेंसी गेट से बाहर निकला ड्राइवर, दुर्ग से बारात लेकर बालोद आई थी बस

Vedant Samachar
2 Min Read

बालोद,02मार्च 2025 (वेदांत समाचार): बालोद जिले के दल्लीराजहरा बस स्टैंड पर शनिवार रात दुर्ग से बारात लेकर आई बस में अचानक आग लग गई। जिससे बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस दौरान बस के अंदर सो रहे ड्राइवर को इमरजेंसी गेट से बाहर निकलना पड़ा।

बताया जा रहा है कि, घटना रात करीब 3 बजे की है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास खड़ी अन्य बसों को तुरंत हटाया गया। फिर भी एक जागीरदार की बस को नुकसान हुआ है। फिलहाल दमकल वाहन की मदद से आग बुझा लिया गया है।

बस बारात लेकर पहुंची थी दल्लीराजहरा

बस ड्राइवर लिकेश यादव ने बताया कि, वो 52 सीटर मनीष ट्रेवल्स की बस लेकर दुर्ग से दल्लीराजहरा पहुंचा था। बस में सेंसर लगा हुआ था, जो किसी हादसे के दौरान दरवाजे को लॉक कर देता है। आग लगने के कारण यह लॉक हो गया। जिससे इमरजेंसी गेट से बाहर निकलना पड़ा।

बस स्टैंड के सभी कैमरे चेक किए जा रहे

दल्लीराजहरा टीआई सुनील तुर्की ने बताया कि, रात 12 बजे से लेकर सुबह 3.30 बजे तक सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही। लेकिन शुरुआती जांच में वाहन के आसपास कोई संदिग्ध हलचल नजर नहीं आई।

अब और भी कैमरों की विस्तार से जांच की जा रही है। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। आग लगने से बस पूरी तरह जल गई है। जिससे करीब 20 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

Share This Article