Vedant Samachar

CG BREAK : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलटी, 12 से अधिक घायल

Lalima Shukla
1 Min Read

जगदलपुर, 05 अप्रैल (वेदांत समाचार) जिले के पालनार में ग्रामीणों से भरी एक तेज रफ्तार पिकअप पलट गई। हादसे में 12 से अधिक ग्रामीण घायल हो गए। घायल ग्रामीणों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी ग्रामीण में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाहर अपने दो दिवसीय दौरे के पर हैँ। गृहमंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा जिले में आयोजित बस्तर पोंदुम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हुए हैं। दंतेवाड़ा जिले के हाईस्कूल मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसी कार्यक्रम के तहत अलग-अलग जगहों से ग्रामीणों को पिकअप व अन्य माध्यमो से दंतेवाड़ा जिले के हाईस्कूल मैदान में पहुंच रहे हैं।

Share This Article