Vedant Samachar

CG BREAK : घर में संदिग्ध परिस्थिति में मिली आरक्षक की लाश, शव के पास था जहर का डिब्बा, आत्महत्या की आशंका…

Lalima Shukla
1 Min Read

दंतेवाड़ा, 19 फरवरी (वेदांत समाचार). छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस आरक्षक महेश मड़कामी का शव उनके घर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. शव के पास से जहर का डिब्बा बरामद किया गया है. शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आरक्षक की मौत की सूचना मिली. इसके बाद डीएसपी गोविंद दीवान और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. आरक्षक महेश मड़कामी पुलिस लाइन काली में पदस्थ थे. गढ़मिरी स्थित उनके घर में बिस्तर पर उनका शव मिला. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, जिसका कारण व्यक्तिगत बताया जा रहा है.

पुलिस ने मर्ग कायम कर विधिवत जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस सभी संभावित पहलुओं की गहन जांच कर रही है.

Share This Article