CG Bird Flu : बर्ड फ्लू का कहर, 19 हजार अंडे, 10 हजार चूजे नष्ट, मुर्गियों पर बैन…

कोरिया,01 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) ने दस्तक दे दी है। बैकुंठपुर के प्रेमाबाग स्थित शासकीय कुक्कुट पालन केंद्र में 12 मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। पोल्ट्री फार्म में 19 हजार से ज्यादा अंडे और करीब 10 हजार चूजों को नष्ट कर दिया गया। साथ ही 2,487 मुर्गियों और 2,448 बटेरों को मारकर संक्रमण रोकने की कोशिश की गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

भोपाल लैब से आई रिपोर्ट- भोपाल के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज (NIHSAD) की रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। इसके बाद कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने सोमवार को आपात बैठक बुलाई और तत्काल एक्शन प्लान तैयार किया। कलेक्टर ने 1 किलोमीटर के दायरे को ‘इंफेक्टेड जोन’ घोषित किया, जबकि 10 किलोमीटर का क्षेत्र ‘सर्विलांस जोन’ में रखा गया। इन इलाकों में मुर्गियों और अंडों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।

सूरजपुर-सरगुजा में भी अलर्ट-


कोरिया के साथ-साथ सूरजपुर और सरगुजा जिले में भी बर्ड फ्लू को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने पोल्ट्री फार्म्स और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी लापरवाही न बरती जाए, ताकि यह संक्रमण अन्य क्षेत्रों में न फैले।