Vedant Samachar

CG ACCIDENT NEWS : हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार 2 लोगों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Vedant Samachar
2 Min Read

तिल्दा नेवरा,26 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ की राजधानी के तिल्दा-नेवरा में सड़क हादसा हो गया। हाइवा की चपेट में आने से दोपहिया सवार 2 लोगों की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।

मिला जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार देर शाम तिल्दा से लगे ग्राम तुलसी के शासकीय स्कूल के पास मढ़ी की है। सनत कुमार साहू, पिता स्व प्रेम लाल साहू (50) ग्राम मढ़ी निवासी अपनी दोपहिया वाहन में पीछे बैठाकर प्रेम लाल निर्मलकर (50) उरकुरा, रायपुर निवासी के साथ मढ़ी से तिल्दा की ओर आ रहे थे। तभी तिल्दा से खरोरा की ओर जा रही तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई।

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

घटना के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया, जिससे तिल्दा खरोरा सिमगा प्रमुख मार्ग में घंटों जाम लगा रहा। नेवरा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। साथ ही बड़ी संख्या में आसपास थानों से भी पुलिस की टीम पहुंची। एसडीएम आशुतोष देवांगन, नायब तहसीलदार विपिन पटेल भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीण मुआवजे और ब्रेकर की मांग पर अड़े हुए हैं।

ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन बुलवाकर रात में ही मुख्य सड़क को बीचो-बीच खुदवा दिया। इस बीच नेवरा निवासी एक भाजपा के जिला पदाधिकारी नेतागिरी करने लगा। जहां ग्रामीणों ने उसके खिलाफ नेतागिरी बंद करो के जमकर नारे लगाए और उसे वहां से दूर हटा दिया। अधिकारियों की काफी समझाइश के बाद ग्रामीण थोड़ा शांत हुए फिर बीच सड़क पर खोदे गए गड्ढे को पटवाया गया।

Share This Article