Vedant Samachar

CG Accident : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने खाना खाकर टहल रहे ग्रामीणों को मारी टक्कर, 3 युवकों की मौत, 4 घायल

Lalima Shukla
1 Min Read

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 6 लोगों को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के 3 युवकों की मौत हो गई. वहीं 4 लोग घायल हुए हैं. यह घटना बिरेझर चौकी क्षेत्र के दरबा गांव की है. बताया जा रहा कि रविवार रात करीब 10 बजे 8 युवक खाना खाकर सड़क किनारे टहल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.

जानकारी के मुताबिक इस हादसे में भावेश साहू (21), गोलू यादव (24) और खिलेश्वर सपहा (20) की मौत हुई है. वहीं डिगु यादव, पुष्कर निर्मलकर, नरेंद्र यादव घायल हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अभनपुर अस्पताल पहुंचाया.

एसडीओपी रागिनी तिवारी ने बताया कि हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया है. स्कॉर्पियो मालिक अंदर ही फंसा हुआ था, उसे हल्की चोट आई है. वाहन मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. फरार ड्राइवर की तलाश जारी है. शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

Share This Article