Vedant Samachar

CG Accident :कार और ट्रैक्टर की टक्कर, एक महिला की मौत, 5 घायल

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर,22फ़रवरी2025 (वेदांत समाचार) । रायपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-30) पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना कोड़ेबोड डायवर्शन के पास कुरूद थाना क्षेत्र में हुई। मृतक महिला की पहचान 50 वर्षीय संध्या देवांगन के रूप में हुई है।

बता दें कि देवांगन परिवार जगदलपुर से रायपुर जा रहा था। इस दौरान उनकी कार और एक ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार, ट्रैक्टर और एक बाइक सवार सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत रायपुर अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कार और ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने बताया कि हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन संभवतः तेज रफ्तार या लापरवाही इसकी वजह हो सकती है। मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article