सीईओ जिला पंचायत ने सुशासन तिहार शिविरों का निरीक्षण कर गांवों में मुनादी और प्रचार प्रसार के दिए निर्देश

  • प्रधानमंत्री आवास एवं जलजीवन मिशन के कार्यों का भी किया निरीक्षण

कोरबा/09 अप्रैल 2025।।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग ने बुधवार को सुशासन तिहार के अंतर्गत जनपद पंचायत कटघोरा एवं पोड़ी उपरोड़ा की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायतों सलोरा क, पंडरीपानी, डिंडोलभाटा ,लालपुर, कोनकोना, लेपरा, गुरसिया में शिविरों की गतिविधियों की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान श्री नाग ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों द्वारा दिए जा रहे आवेदन, शिकायतें एवं मांग पत्रों की विधिवत पावती अनिवार्य रूप से दी जाए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही, शिविरों की जानकारी ग्रामों में मुनादी एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से देने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने आवेदन पंजी में विवरण को स्पष्ट, सुव्यवस्थित एवं अद्यतन रखने पर बल दिया, जिससे आवेदनों के शीघ्र निराकरण में सुविधा हो। निरीक्षण के दौरान श्री नाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की।

उन्होंने सीईओ जनपद पंचायत एवं ब्लॉक समन्वयक को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जल जीवन मिशन के कार्यों में गति लाई जाए।

इस अवसर पर जनपद पंचायत कटघोरा एवं पोड़ी उपरोड़ा के सीईओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।