Vedant Samachar

सीईओ ने पंचायतों का किया निरीक्षण, लखपति दीदियों की आजीविका गतिविधियों का किया अवलोकन

Vedant Samachar
2 Min Read

अम्बिकापुर,09 अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार)। सुशासन तिहार के तहत जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल ने बतौली जनपद पंचायत के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सुवारपारा, गोविंदपुर, चिपरकाया, सेदम, बतौली तथा कुनकुरी ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया।

 जिला सीईओ ने सेदम पंचायत में आयोजित सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं उन्होंने आजीविका गतिविधियों के तहत कार्य कर रही स्वयं सहायता समूहों की गतिविधियों का भी अवलोकन किया।

लखपति दीदियों की सफलता बनी प्रेरणा का स्रोत : 

जिला सीईओ ने निरीक्षण के दौरान सिंदूर स्व-सहायता समूह की रजनी साहू द्वारा लिए गए ऋण से बकरी पालन और पक्के घर के निर्माण को देखा गया। वहीं, कुमकुम समूह की शांति साहू के हॉलर मिल व कपड़ा व्यवसाय, पूजा समूह की लखपति दीदी बनी उषा साहू के कपड़ा व्यवसाय, उसी समूह की दिलेश्वरी साहू की किराना दुकान और शगुन समूह की रूपा साहू के होटल व्यवसाय का निरीक्षण कर उनके कार्यों की सराहना की।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सभी महिला उद्यमियों को स्वीकृत आवासों का शीघ्र निर्माण पूर्ण करने हेतु प्रोत्साहित किया और आजीविका गतिविधियों को और आगे बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

पहुंच विहीन बस्तियों तक पहुंचा सुशासन : 

निरीक्षण के दौरान जिला सीईओ अग्रवाल चिपरकाया की चुटियापहरी पहाड़ी कोरवा बस्ती पहुंचे, जहां उन्होंने जमीनी स्तर पर योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत मकानों के शीघ्र निर्माण करने एवं नई आजीविका गतिविधियों की शुरुआत के साथ बैंकिंग सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु ’बैंक सखी’ की नियुक्ति के निर्देश दिए।

Share This Article