सीईओ दिनेश कुमार नाग ने ली प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक, प्रधानमंत्री आवास के कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

कोरबा, 12 मार्च 2025 /जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के सद्भावना भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और पीएम जनमन के कार्यों की समीक्षा बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा दिनेश कुमार नाग ने ली।


श्री नाग ने आवास निर्माण की प्रगति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने 2024-25 में स्वीकृत आवासों और 2016-23 में अपूर्ण आवासों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवास निर्माण कार्यों को गंभीरता से लिया जाए और आवासों को पूर्ण कराया जाए। अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि आवास के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लिए आवास निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देने पर बल दिया गया।


आवास प्लस 2.0 सर्वे छुटे हुए पात्र परिवारों के सर्वेक्षण की प्रगति की समीक्षा की गई, ताकि सभी जरूरतमंद परिवारों को योजना का लाभ मिल सके।


आवास निर्माण से जुड़े कार्यों के लिए मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन की स्थिति की समीक्षा की गई तथा 90 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
श्री नाग ने निर्देश दिया कि जनपद स्तरीय अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की सतत समीक्षा करें और मैदानी अमला नियमित फील्ड विजिट कर लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेज करे।

बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि निश्चित समय अवधि में सभी स्वीकृत आवासों का निर्माण कार्य पूरा करें और आवासहीन पात्र परिवारों को जल्द से जल्द योजना का लाभ दिलाएं।
बैठक में सीईओ जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा, जिला सलाहकार, विकासखंड समन्वयक, सहित सभी सरपंच, नोडल अधिकारी, सचिव, रोजगार सहायक और आवास मित्र उपस्थित रहे।