Vedant Samachar

CBSE Board Exam Results 2025 Update : जल्द खत्म होने वाला है इंतजार… इन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जारी होगा सीबीएसई 10वीं -12वीं रिजल्ट

Vedant samachar
3 Min Read

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) मई में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के नतीजे जारी करेगा। पिछले दो सालों से CBSE कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के स्कोरकार्ड (cbse result 205 kab aayega) मई के दूसरे सप्ताह में जारी करता रहा है।

वहीं ICSE ISC बोर्ड के रिजल्ट उम्मीद से जल्दी घोषित होने के बाद अब सीबीएसई छात्रों की बेचैनी (cbse Class 10th 12th result date 2025) बढ़ गई है। बता दें, इस बार लगभग 42 लाख छात्र CBSE बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे।

ऑफिशियल वेबसाइट पर ही देखें परिणाम

  • स्टूडेंट्स से अपील है कि वे परिणाम के नाम पर पैनिक न करें। परिणाम जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही परिणाम देखें। बोर्ड cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर रिजल्ट जारी करेगा।
  • छात्रों के साथ ही पेरेंट्स से भी अपील है कि वे रिजट्स से जुड़े किसी भी तरह के फर्जीवाड़े का शिकार न बनें। परिणाम की तारीख नजदीक आते ही अपराधी सक्रिय हो गए हैं और नंबर बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं।
  • सीबीएसई ने साल 2024 में 13 मई को रिजल्ट घोषित किए थे, जबकि 2023 में 12 मई के दिन परिणाम का इंतजार खत्म हुआ था। 2022 एकमात्र अपवाद था, जब महामारी के कारण 22 जुलाई तक परिणाम टल गए थे।
  • नियमानुसार, यदि किसी छात्र ने 33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, तो छात्र को उत्तीर्ण घोषित किया जाता है। यदि कोई छात्र 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में सक्षम नहीं है और 01 अंक या उससे कम से चूक जाता है, तो ग्रेस मार्क्स दिए जाते हैं।

CBSE रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें

– आधिकारिक CBSE वेबसाइट

– डिजिलॉकर ऐप

– उमंग ऐप

– IVRS और SMS सेवाएं

कैसे डाउनलोड करें मार्कशीट

बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट डिजिलॉकर पर जारी करेगा। स्टूडेंट्स सीधे डिजिलॉकर ऐप से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। इसकी प्रक्रिया बहुत आसान है।

सबसे पहले डिजिलॉकर वेबसाइट या ऐप खोलें। अपनी जानकारी के साथ लॉग इन करें। CBSE कक्षा 10 या 12 वीं परिणाम 2025 सेक्शन पर जाएं। अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें। मार्कशीट डाउनलोड करें।

कब हुई थी CBSE एग्जाम्स

बता दें, सीबीएसई ने सभी स्ट्रीम (विज्ञान, वाणिज्य और कला) के लिए कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल, 2025 के बीच आयोजित की थीं। वहीं सीबीएसई कक्षा 10की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च, 2025 तक आयोजित की गई थीं।

Share This Article