Vedant Samachar

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में बड़ा अपडेट, CBI ने 5 साल बाद लगाई क्लोजर रिपोर्ट…

Lalima Shukla
2 Min Read

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में शनिवार को बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट लगा दी है। सुशांत की मौत 14 जून, 2020 को हुई थी। उनका शव मुंबई स्थित घर के पंखे से लटकते हुए मिला था। शुरुआत में तो आत्महत्या की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन बाद में मामला हत्या तक पहुंच गया था। इसके बाद मामले की जांच को सीबीआई को सौंपा गया और एक्टर की मौत के लगभग पांच सालों बाद जांच एजेंसी ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी।

सीबीआई ने मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष अपने निष्कर्ष प्रस्तुत किए हैं, जो अब तय करेगी कि रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या एजेंसी द्वारा आगे की जांच का आदेश दिया जाए। केंद्रीय एजेंसी ने बिहार पुलिस से जांच अपने हाथ में ले ली थी। सुशांत के पिता के के सिंह द्वारा पटना में दर्ज कराई गई शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था। सीबीआई को दी गई अपनी निर्णायक चिकित्सा-कानूनी राय में, एम्स के फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मामले में किए गए जहर देने और गला घोंटने के दावों को खारिज कर दिया था। सीबीआई ने राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती और उनके करीबी लोगों के बयान दर्ज किए थे और एक्टर के मेडिकल रिकॉर्ड एकत्र किए थे।

बिहार पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में राजपूत के पिता ने आरोप लगाया था कि चक्रवर्ती ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उनके बेटे के पैसे का गबन किया है। हालांकि चक्रवर्ती ने टेलीविजन साक्षात्कारों में इस आरोप से इनकार किया था। रिया समेत कई बॉलीवुड एक्टर्स से पूछताछ हुई थी। रिया को लगभग महीने भर के लिए जेल तक जाना पड़ा था। मामला हाथ में आने के बाद से ही जांच एजेंसी सुसाइड और हत्या, दोनों के एंगल से जांच कर रही थी।

Share This Article