द्वारका एक्सप्रेस-वे के नीचे बनाए गए कट से निकले ट्राले की टक्कर से कार सवार युवक की मौत…..

गुरुग्राम,05मार्च 2025 : गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे के नीचे बनाए गए कट से निकले ट्राले की टक्कर से कार सवार युवक की मौत हो गई। मरने वाला सुनील चरखी दादरी का रहने वाला था और एचडीएफसी बैंक की चरखी दादरी में मैनेजर था, जो बैंक के किसी कार्य से गुरुग्राम आया था।

पुलिस को दी शिकायत में मृतक सुनील के भाई सोमबीर ने बताया कि रात साढ़े 11 बजे उसके भाई सुनील कुमार के फोन से काल आई, जिसमें बताया गया कि उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। जब वे गुरुग्राम पहुंचे तो उसे आर्वी अस्पताल में भर्ती करवाया जा चुका था। यह हादसा द्वारका एक्सप्रेस-वे पर एलेन मॉल सेक्टर 86 के सामने हुआ था। दुर्घटना में लगी चोट के कारण उसके भाई की मौत हो गई।

गलत तरीके से रैंप लगाने की जानकारी

परिजनों ने बताया कि, जब वे मौके पर पहुंचे तो दुर्घटना वाली जगह मौजूद लोगों ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर गलत तरीके से रैंप बनाकर करसूमी सेल्स लॉज और मैक्स एस्टेट के बड़े ट्राले आते जाते हैं। उसी ट्राले से सुनील की कार का एक्सीडेंट हुआ है तथा दुर्घटना होते ही बडे़ ट्राले वाला ड्राइवर गाड़ी को भगा ले गया। इतना ही नहीं उसके दूसरे साथियों और कान्ट्रेक्टर के लोगों ने तुरंत रैंप को भी हटा दिया

खून के धब्बे और टायर के निशान मिटाए

परिजनों का आरोप है कि मौके से खून के धब्बे भी साफ कर दिए। साथ ही एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश करते समय पड़े ट्रक के टायरों के निशान भी मिटा दिए। लेकिन जल्दी में टायरों के निशान नहीं मिटा पाए। आरोपियों द्वारा हादसे के सबूत भी मिटाए गए हैं।

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही

हालांकि जांच अधिकारी कर्मबीर का कहना है कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी और आरोपी ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। चालक की तलाश की जा रही है और जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थायी कट तो नहीं खोला गया था, लेकिन गलत तरीके से ट्राला चालक वाहन को निकलते होंगे।