Vedant Samachar

Accident News: बाइक को टक्कर मारने के बाद कुएं में गिरी कार, 7 की मौत…

Vedant Samachar
2 Min Read

मंदसौर,27अप्रैल 2025। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में काचरिया चौपाटी के पास रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक कुएं में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार करीब आधा दर्जन लोगों की मौत की खबर है। इसके अलावा, कुएं में बचाव के लिए उतरे एक युवक की जहरीली गैस रिसाव के कारण दम घुटने से मृत्यु हो गई।

बता दें कि यह भीषण हादसा काचरिया चौपाटी के पास उस समय हुआ जब एक यात्री कार तेज गति से आ रही थी। तभी रास्ते में सामने से आ रही बाइक से टक्कर के बाद कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे गहरे कुएं में जा गिरी। कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, और कुएं की गहराई व पानी के कारण अधिकांश की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही नारायणगढ़ थाना पुलिस, एएसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य शुरू करने के लिए क्रेन मशीन की मदद ली गई, जो कार को कुएं से बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। वहीं कुएं में फंसे लोगों को बचाने के लिए उतरे एक स्थानीय युवक की कुएं में जहरीली गैस रिसाव के कारण दम घुटने से मृत्यु हो गई।

Share This Article