Vedant Samachar

IPL 2025 के बीच बदल गया इस टीम का कप्तान, T20 वर्ल्ड कप तक संभालेगा कमान

Vedant Samachar
3 Min Read

नई दिल्ली,05मई 2025 : भारत में टी20 लीग IPL 2025 जारी है. इसके 18वें सीजन में फिलहाल लीग स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसमें 2 टीमें बाहर हो चुकी हैं. वहीं 8 टीमें प्लेऑफ की रेस के लिए मेहनत कर रही हैं. इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम का कप्तान बदल गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 4 मई को इसकी घोषणा की. बोर्ड ने बताया कि अब से लिटन टी20 टीम के कप्तान होंगे. वो 2026 में भारत की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक इस पद को संभालेंगे. उन्होंने नजमुल हसन शांतो की जगह ली है, जिन्होंने इस साल की शुरुआत की में कप्तानी छोड़ी थी. वहीं ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज को उपकप्तान बनाया गया है.

भारत को देंगे चुनौती
लिटन दास यूएई के खिलाफ होने वाले 2 मैचों की टी20 सीरीज से अपनी शुरुआत करेंगे, जो 17 से 19 मई के बीच खेली जाएगी. इसके बाद 25 मई से 3 जून तक वो 5 मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान का सामना करेंगे. फिर लिटन दास जून में भारत को चुनौती देंगे. इस साल अगस्त के महीने टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी, जहां उसे 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलना है.

टी20 सीरीज में लिटन दास के सामने टीम इंडिया के तौर पर एक बड़ी चुनौती होगी. इससे पहले लिटन दास बांग्लादेश के लिए सभी फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके हैं. उनकी अगुआई में बांग्लादेश ने 11 मैच खेले हैं, जहां 4 में उन्हें हार मिली है. उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर टीम की कमान संभाली थी. उनके नेतृत्व में बांग्लादेश ने 3-0 से सीरीज अपने नाम किया था.

PSL से हुए थे बाहर
हाल ही में लिटन दास ने पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के लिए हाल ही में अपनी नेशनल टीम से बाहर रहने का फैसला किया था. लेकिन ट्रेनिंग के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर होना पड़ा था. बता दें, लिटन दास को कराची किंग्स की टीम ने इस साल सिल्वर कैटेगरी में चुना था. लिटन ने कराची किंग्स एक बयान में कहा, दुर्भाग्य से मैं इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सका, हालांकि मैं वास्तव में इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा था. बस मेरी बदकिस्मती है. अब उनकी चोट ठीक हो गई है. इसलिए यूएई के खिलाफ 16 सदस्यीय स्क्वॉड के लिए उन्हें चुना गया है.

Share This Article