Cancer Vaccine : 9 से 16 साल की लड़कियों को लगेगा कैंसर का टीका, वैक्सीन पर आया बड़ा अपडेट…

बीमारियां महिलाओं और पुरुषों में अंतर नहीं करतीं, बावजूद इसके कई ऐसे रोग हैं जो पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा परेशान करते हैं। कैंसर ऐसी ही बीमारी है, जो महिलाओं के लिए जानलेवा साबित हो रही है।

भारत में ब्रेस्‍ट कैंसर (Breast Cancer) से भी ज्‍यादा घातक और ज्‍यादा तेजी से फैलने वाला कैंसर सर्विक्‍स या सर्विकल कैंसर (Cervical Cancer) है, जो खासतौर पर कम उम्र की महिलाओं को अपना शिकार बना रहा है। देश में हर साल हजारों महिलाएं कैंसर की चपेट में आ रही हैं। वहीं कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है।

जल्द आएगा वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने कैंसर के टीके को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि महिलाओं में होने वाले कैंसर के लिए एक नई वैक्सीन अगले पांच से छह महीनों में उपलब्ध होगी। यह वैक्सीन 9 से 16 साल की लड़कियों को दी जाएगी। देश में कैंसर के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और इस समस्या से निपटने के लिए सरकार सक्रिय कदम उठा रही है। 30 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिएअस्पतालों में कैंसर की स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी, ताकि इसे जल्दी पहचाना जा सके। इसके साथ ही, कैंसर के इलाज के लिए डे केयर कैंसर सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे। कैंसर के इलाज में उपयोग होने वाली दवाइयों पर अब सीमा शुल्क भी हटा दिया गया है।

9 से 16 साल की लड़कियों को लगेगी वैक्सीन

प्रतापराव जाधव ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि महिलाओं में होने वाले कैंसर के इलाज के लिए एक टीका अगले पांच से छह महीनों में उपलब्ध होगा। यह टीका 9 से 16 साल की लड़कियों को दिया जाएगा। केंद्रीय आयुष मंत्री ने बताया कि इस टीके पर शोध कार्य लगभग पूरा हो चुका है और फिलहाल परीक्षण चल रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री के अनुसार, यह वैक्सीन महिलाओं में सबसे आम प्रकार के कैंसर – ब्रेस्ट कैंसर, ओरल कैंसर और सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि इस वैक्सीन पर रिसर्च लगभग पूरी हो चुकी है और इसके ट्रायल अंतिम चरण में हैं।