नई दिल्ली,05मई 2025 :ऋषभ पंत ने IPL 2025 की शुरुआत सनसनी मचाकर की थी. वो इस लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर उतरे थे. इसलिए उनसे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वो इस पर खरे नहीं उतरे. पंत पूरे सीजन में खराब फॉर्म से जूझते रहे हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ वो 17 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं इस सीजन में वो 11 मैचों में 12.8 की औसत और 99 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 128 रन बना सके हैं. उनके इस प्रदर्शन को देखकर टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पंत को वापस अपने लय में लौटने का इलाज बताया है. उन्होंने धोनी से कॉल करके बात करने की सलाह दी है.
क्यों धोनी को फोन करने को कहा?
वीरेंद्र सहवाग ने लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के मुकाबले को क्रिकबज पर एनालिसिस के दौरान सलाह दी कि पंत को अपनी बल्लेबाजी के पुराने वीडियो देखने चाहिए, जिसमें उन्होंने रन बनाए हैं. उन्होंने आगे कहा कि चोट के बाद एलएसजी के कप्तान बदल गए हैं. इसके अलावा सहवाग का मानना है कि अगर पंत धोनी को अपना आदर्श मानते हैं तो फोन पर उनसे बात करनी चाहिए.
सहवाग ने कहा, “उनके पास फोन है. वह उसे उठाकर जिसे चाहे कॉल कर सकते हैं. अगर उन्हें लगता है कि वो मानसिक रूप से वह ठीक से नहीं सोच पा रहे हैं तो ऐसे कई क्रिकेटर हैं जो उसकी मदद कर सकते हैं. अगर वह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं तो उन्हें धोनी से बात करनी चाहिए.” मैच के बाद खुद पंत ने हार के लिए खराब फील्डिंग को दोषी ठहराया. हालांकि, उन्होंने ये जरूर कहा कि हर वक्त टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से रन की उम्मीद नहीं की जा सकती है. लेकिन उन्होंने अपनी बैटिंग का जिक्र नहीं किया.
रायुडू ने पंत को बताया जिद्दी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने पंत के खराब फॉर्म को लेकर दुख जताया. लेकिन उन्होंने पंत को जिद्दी भी बताया. उनका कहना था कि पंत अपना दृष्टिकोण बदलने को तैयार नहीं हैं. ऐसा सभी खिलाड़ियों के साथ होता है, लेकिन उम्मीद है कि वो ज्यादा जिद्दी नहीं बनेंगे और अपने लिए चीजों को और ज्यादा खराब नहीं करेंगे. रायुडू ने आगे कहा कि पंत के पास मिडिल ऑर्डर में खेलने की स्किल्स हैं, लेकिन इसे ठीक तरीके लागू करने की मानसिकता नहीं है.