Vedant Samachar

KORBA मोर दुआर, साय सरकार महाभियान के तहत केबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने प्रधानमंत्री आवास योजना का किया सर्वेक्षण

Lalima Shukla
2 Min Read
  • 15 से 30 अप्रैल 2025 तक चलेगा ग्रामीण आवास का विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा

कोरबा/16 अप्रैल 2025/भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले में स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं आवास प्लस में छूटे हुए पात्र ग्रामीण परिवारों को लाभान्वित करने हेतु उनकी पहचान के लिए सर्वेक्षण का कार्य कराया जा रहा है ततसंबंध में 17 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आवास सर्वेक्षण के लिए मोबाइल एप्लिकेशन आवास प्लस 2.0 का शुभारंभ किया गया ।


इसी तारतम्य में बुधवार को जनपद पंचायत कटघोरा के ग्राम पंचायत जेंजरा के ग्राम भालूभदरा की तीज़बाई पति इंद्रपाल सिंह व कचराबाई पति कार्तिक के परिवार का सर्वे कार्य कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन जी के द्वारा किया गया। सर्वे कार्य में प्रमुख रूप से ऐसे आवास हितग्राही जिनका कच्चा मकान हो कोई शासकीय सेवा में न हो ,पूर्व में आवास स्वीकृत न हुआ हो ,2.5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि न हो, असिंचित 5 एकड़ से ज्यादा भूमि न हो,कोई चार पहिया वाहन न हो साथ ही किसी भी प्रकार का आयकर दाता की श्रेणी में न हो इस सर्वे में पात्र होंगे । केबिनेट मंत्री ने मोबाइल ऐप के माध्यम से सर्वे कार्य किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग,जनपद पंचायत के आवास स्टाफ सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share This Article