Vedant Samachar

C.G. BREAK : हिन्दू नववर्ष की शोभायात्रा के दौरान बड़ा हादसा, DJ की तेज आवाज से गिरा मकान का छज्जा, एक की मौत, पांच घायल…

Lalima Shukla
1 Min Read

मकान का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा

बिलासपुर, 31 मार्च। जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार के केंवटपारा में रविवार रात एक बड़ा हादसा हो गया, जब हिन्दू नववर्ष के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा रात करीब 8:30 बजे केंवटपारा पहुंची। इसी दौरान तेज आवाज में बज रहे डीजे की कंपन से टुकेश केंवट के मकान का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। उस समय वहां कई लोग खड़े थे, जो मलबे की चपेट में आ गए।

इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए, और एक की मौत हो गई। घायलों में चार बच्चे भी शामिल हैं। इनमें राजेश्वर केंवट, दीपक केंवट, दीपेश केंवट और हेमंत कैवर्त शामिल हैं। घायलों को उपचार के बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर किया गया,। घटना की सूचना मिलते ही मस्तूरी थाना प्रभारी हरीश टांडेकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए रवाना किया। वहीं, मल्हार चौकी पुलिस डीजे संचालक की तलाश में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, मकान का छज्जा पुराना और कमजोर था, जो डीजे की तेज ध्वनि और कंपन के कारण गिर गया।

Share This Article