Vedant Samachar

हरदीबाजार के बस संचालक ने छात्रों को दी निःशुल्क बस सुविधा…

Vedant Samachar
1 Min Read

बिनोद उपाध्याय,हरदीबाजार,21 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। हरदीबाजार के बस संचालक नितेश जायसवाल और मुकेश जायसवाल ने अपने छोटे भाई स्व. रुपेश कुमार जायसवाल की स्मृति में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क बस सुविधा प्रदान की है।

इस सुविधा के तहत लगभग 180 छात्र-छात्राओं को बस पास वितरित किए गए। यह पास उन छात्रों के लिए है जो हरदीबाजार थाना अंतर्गत आने वाले ग्रामों से महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं।

इस अवसर पर जिलापंचायत उपाध्यक्ष निकिता मुकेश जायसवाल, बस संचालक नितेश जायसवाल, शोभा सिंह जगत, डॉ विजय राठौर, शत्रुहन करपे, पंकज ध्रुवा, बजरंग यादव, नरेंद्र अहिर, रमेश राठौर सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article